गोण्डा: जिले में शुक्रवार को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मण्डल कारागार पहुंचे. उन्होंने जेल प्रशासन को सब्जियां, साबुन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं सौंपीं. वहीं जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को फल भी वितरित किया.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक जनता से दीपक, टॉर्च व मोबाइल जलाने का आह्वान किया है. इसका कारण यह है कि सूर्य अग्नि का देवता हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश के लोग 9 मिनट तक दीपक, मोबाइल, लाइट व टॉर्च से रोशनी कर अग्नि पैदा करेंगे, जिससे कोरोना को भगाने में मदद मिलेगी.
देश में डॉक्टरों पर पथराव की घटना को सांसद ने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि देश में इसके लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को फांसी व गोली मारने का कानून बनना चाहिए.
सांसद बृजभूषण सिंह ने मुस्लिम उलेमाओं की गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु ने देश में प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. बता दें कि मुस्लिम धर्मगुरु ने यह संदेश दिया कि हम देश के साथ नहीं.