ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा पर मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले- पीएम जता चुके हैं अफसोस, सरकार कर रही अपना काम - गोंडा न्यूज

ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (Minister Somendra statement on Manipur violence) शनिवार को गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा समेत गठबंधन पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.

ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.
ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:04 PM IST

ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.

गोंडा : ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ पौधरोपण किया. उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि पीएम घटना पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं. नया गठबंधन 'इंडिया' पर कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य : बता दें कि जिले में कुल 48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरयू नदी के किनारे राम जानकी मंदिर की भूमि पर यूपी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र, भाजपा विधायक अजय सिंह, भाजपा विधायक बावन सिंह, नोडल अधिकारी कंचन वर्मा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर ट्रिपिंग सहित अन्य शिकायतों ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं कांशीराम मोहल्ले में तीन दिनों से विद्युत कटौती की शिकायत लेकर मोहल्ले की महिलाएं व स्थानीय लोग मंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें : मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण, बोले- प्रकृति से लड़ा नहीं जा सकता

जनता भाजपा नेतृत्व के साथ : नोडल व ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी द्वारा 30 करोड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. मणिपुर में हुई घटना पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जाहिर किया है. सरकार उस पर काम कर रही है. वहीं नया गठबंधन 'इंडिया' के सवाल पर कहा कि मुझे लगता है जनता भाजपा नेतृत्व के गठबंधन के साथ है. ये गठबंधन पहले भी 2014, 2017, 2019, 2022 में भी बना था. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांशीराम आवास के लोगों की परेशानियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गोंडा में सीएम योगी ने बाढ़ वाले इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, कही ये बात

ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.

गोंडा : ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ पौधरोपण किया. उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि पीएम घटना पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं. नया गठबंधन 'इंडिया' पर कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य : बता दें कि जिले में कुल 48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरयू नदी के किनारे राम जानकी मंदिर की भूमि पर यूपी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र, भाजपा विधायक अजय सिंह, भाजपा विधायक बावन सिंह, नोडल अधिकारी कंचन वर्मा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर ट्रिपिंग सहित अन्य शिकायतों ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं कांशीराम मोहल्ले में तीन दिनों से विद्युत कटौती की शिकायत लेकर मोहल्ले की महिलाएं व स्थानीय लोग मंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें : मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण, बोले- प्रकृति से लड़ा नहीं जा सकता

जनता भाजपा नेतृत्व के साथ : नोडल व ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी द्वारा 30 करोड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. मणिपुर में हुई घटना पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जाहिर किया है. सरकार उस पर काम कर रही है. वहीं नया गठबंधन 'इंडिया' के सवाल पर कहा कि मुझे लगता है जनता भाजपा नेतृत्व के गठबंधन के साथ है. ये गठबंधन पहले भी 2014, 2017, 2019, 2022 में भी बना था. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांशीराम आवास के लोगों की परेशानियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गोंडा में सीएम योगी ने बाढ़ वाले इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.