गोंडाः जिले में बदहाल हो चुकी मनोरमा नदी का जीर्णोद्धार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के सांसद और अधिकारी मौजूद थे. भाजपा सांसद कीर्तवर्धन सिंह, आयुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि पूजन के साथ फावड़ा चला कर जीर्णोद्धार के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं इन अतिथियों के जाते ही मनरेगा मजदूरों में विवाद शुरू हो गया.
बताया जाता है कि मनोरमा नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों में लइया का वितरण किया जा रहा था. मजदूरों का आरोप है कि लइया वितरण में पक्षपात किया गया. इस बात को लेकर मजदूरों में विवाद और हाथापाई हो गई. गनीमत यह रही की किसी मजदूर को गंभीर चोट नहीं आई है. लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करा दिया.
इसे भी पढ़ें- गोंडा: मनवर नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार