ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए संगीन आरोप

मनकापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव मे 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गयी. लड़की के पिता ने पुलिस को दहेज में कार और दो लाख रुपये के लिए जलाकर मारने की शिकायत दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:52 PM IST

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गोण्डाः मनकापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव मे 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गयी. घटना की सूचना पति ने पुलिस को दी तो मौके पर मनकापुर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मृतका लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस को दहेज में कार और दो लाख रुपये के लिए जलाकर मारने की शिकायत दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये है पूरा मामला
जिले के मनकापुर तहसील के अंतर्गत खपरीपारा मसकनवा के राकेश कुमार जायसवाल की 23 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी की शादी 12 मार्च 2019 को रवि चौरसिया से हुई थी. कल रात लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. पुलिस ने लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लक्ष्मी के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बेटी का पति और ससुरालीजन कार के साथ ही दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर लक्ष्मी को जला कर मार दिया.

एएसपी कार्रवाई का कर रहे दावा
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली गांव में 23 वर्षीय लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी,

गोण्डाः मनकापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव मे 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गयी. घटना की सूचना पति ने पुलिस को दी तो मौके पर मनकापुर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मृतका लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस को दहेज में कार और दो लाख रुपये के लिए जलाकर मारने की शिकायत दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये है पूरा मामला
जिले के मनकापुर तहसील के अंतर्गत खपरीपारा मसकनवा के राकेश कुमार जायसवाल की 23 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी की शादी 12 मार्च 2019 को रवि चौरसिया से हुई थी. कल रात लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. पुलिस ने लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लक्ष्मी के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बेटी का पति और ससुरालीजन कार के साथ ही दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर लक्ष्मी को जला कर मार दिया.

एएसपी कार्रवाई का कर रहे दावा
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली गांव में 23 वर्षीय लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.