गोण्डा: छपिया थाना क्षेत्र ग्राम थप्पी पारा में एक युवक की करंट से झुलसकर उस समय मौत हो गई, जब वह बिजली के बोर्ड में मोबाइल चार्ज के लिए चार्जर लगा रहा था. युवकों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जाने पूरा मामला
- मामला छपिया थाना क्षेत्र के थप्पी पारा ग्राम पंचायत का है.
- महेश मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के लिए घर के भीतर गया था.
- महेश ने जैसे ही मोबाइल लगाने के लिए बिजली के बोर्ड को छुआ वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया.
- बिजली का झटका इतना जबरदस्त था कि महेश की मौके पर ही मौत हो गई.
- ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग अक्सर एचटी लाइन की आपूर्ति एलटी लाइन में कर देते हैं.
- इससे हाईवोल्टेज करंट घरों मे उतर जाता है और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.
ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण आसपास इलाकों में बिजली का डबल फेस पहुंच गया, जिसके चलते बिजली के जो उपकरण घरों में लगे थे वह जल गए. वहीं बिजली की चपेट में आकर मोबाइल चार्जिंग कर रहे है युवक की जान चली गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-महावीर सिंह, सीओ सिटी