ETV Bharat / state

दूसरे की पत्नी को भगाकर की थी शादी, पति ने हत्या कर लिया बदला - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

हत्या के मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गोण्डा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, एक युवक ने आरोपी की पत्नी को भगाकर शादी कर ली थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी.

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:58 PM IST

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा (Gonda) जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तरबगंज थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी की पत्नी को मृतक युवक भगा ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी, जिससे नाराज आरोपी ने युवक की हत्या कर दी थी.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, गोण्डा जिले में दो वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तरबगंज थाना के बनगांव निवासी हत्या का मास्टरमाइंड भारत सिंह फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध थाने में करीब दो दर्जन मुकदमें विभिन्न अपराधों के पंजीकृत हैं. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी थी, फिर भी अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी.

इसी दौरान बीते सोमवार को सुबह तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक विश्वनाथ सिंह से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक विश्वनाथ सिंह की हत्या कर दी थी.

एसपी ने किया खुलासा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. यह पुलिस को दो वर्ष से चकमा देकर घूम रहा था.

इसे भी पढ़ें:- दबंगों ने 4 माह तक किशोरी के साथ किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पड़ोस के कई जनपदों में इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. तरबगंज थाने में इसके विरुद्ध करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर इसने उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है. अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चलता रहेगा. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा (Gonda) जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तरबगंज थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी की पत्नी को मृतक युवक भगा ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी, जिससे नाराज आरोपी ने युवक की हत्या कर दी थी.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, गोण्डा जिले में दो वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तरबगंज थाना के बनगांव निवासी हत्या का मास्टरमाइंड भारत सिंह फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध थाने में करीब दो दर्जन मुकदमें विभिन्न अपराधों के पंजीकृत हैं. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी थी, फिर भी अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी.

इसी दौरान बीते सोमवार को सुबह तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक विश्वनाथ सिंह से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक विश्वनाथ सिंह की हत्या कर दी थी.

एसपी ने किया खुलासा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. यह पुलिस को दो वर्ष से चकमा देकर घूम रहा था.

इसे भी पढ़ें:- दबंगों ने 4 माह तक किशोरी के साथ किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पड़ोस के कई जनपदों में इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. तरबगंज थाने में इसके विरुद्ध करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर इसने उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है. अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चलता रहेगा. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.