ETV Bharat / state

गोण्डा: चमकी बुखार का डर, बाजारों से लीची गायब

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के डर की वजह से बाजारों से लीची गायब हो गई है. लोगों में न लीची की मांग है और न ही दुकानों पर इसकी बिक्री. ऐसे में लीची व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

बाजारों में लीची गायब
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:17 AM IST

गोण्डा: बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौतों का जिम्मेदार कहीं न कहीं लीची फल को ठहराया गया था. इसका खौफ इतना दिखा की गोण्डा जिले में बाजारों से लीची ही गायब हो गई. न ही ग्राहकों में लीची की मांग है और न ही दुकानदार इसे दुकानों बेचने के लिए ला रहे हैं.

चमकी बुखार के डर से बाजारों में लीची गायब

क्या है पूरा मामला

  • मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के डर की वजह से बाजारों से लीची गायब हो गई है.
  • लोगों में न लीची की मांग है और न ही दुकानों पर इसकी बिक्री.
  • ऐसे में लीची व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

क्यों गायब हो गई बाजारों से लीची?

  • बिहार में हुई सैकड़ों बच्चों की मौतों का जिम्मेदार लीची को ठहराया गया.
  • चमकी बुखार से हुई मौतों का कारण लीची को बताया.
  • ऐसे में पूरे प्रदेश में लीची की बिक्री पर खासा असर पड़ा.
  • गोण्डा में लीची के प्रति लोगों में इतना खौफ फैला कि बाजारों से लीची गायब ही हो गई.

गोण्डा: बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौतों का जिम्मेदार कहीं न कहीं लीची फल को ठहराया गया था. इसका खौफ इतना दिखा की गोण्डा जिले में बाजारों से लीची ही गायब हो गई. न ही ग्राहकों में लीची की मांग है और न ही दुकानदार इसे दुकानों बेचने के लिए ला रहे हैं.

चमकी बुखार के डर से बाजारों में लीची गायब

क्या है पूरा मामला

  • मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के डर की वजह से बाजारों से लीची गायब हो गई है.
  • लोगों में न लीची की मांग है और न ही दुकानों पर इसकी बिक्री.
  • ऐसे में लीची व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

क्यों गायब हो गई बाजारों से लीची?

  • बिहार में हुई सैकड़ों बच्चों की मौतों का जिम्मेदार लीची को ठहराया गया.
  • चमकी बुखार से हुई मौतों का कारण लीची को बताया.
  • ऐसे में पूरे प्रदेश में लीची की बिक्री पर खासा असर पड़ा.
  • गोण्डा में लीची के प्रति लोगों में इतना खौफ फैला कि बाजारों से लीची गायब ही हो गई.
Intro:बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई बच्चो के मौत का जिम्मेदार कहीं न कहीं लीची फल को ठहरा दिया गया। इसका खौफ इतना दिखा की गोण्डा जिले से लीची ही गायब हो गयी। यहाँ लगने वाले फल मंडियों से लीची पूरी तरह से गायब हो गया है। न ही इसको दुकानदार रख रहे हैं न ही लीची के ग्राहक ही आ रहे हैं।




Body:मुजफ्फरनगर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की वजह से लीची को लेकर ऐसी खबरें उठी हैं जिससे लीची व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अफवाह के मुताबिक बिहार में बच्चो के मौत का जिम्मेदार लीची को ठहरा दिया गया। जिसमे कहा गया कि लीची खाने से चमकी बुखार हो जाता है। लीची के व्यापारी आफताब अंसारी बताते हैं कि उन्होंने सुना कि लीची में रोग पैदा हो गया है इस कारण वह लीची लाये ही नहीं, उन्होंने कहा कि हम मुजफ्फरनगर से ही लीची लाते हैं लेकिन इस बार हमने डर के मारे नहीं लाया। एक और दुकानदार ने बताया कि कुछ ग्राहक आते है पर लीची पूरे बाजार में नहीं है।


Conclusion:लीची को लेकर जब हमने जिला अस्पताल के सीएमएस रतन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ अफवाह है लीची खाने से कोई बीमारी, कोई चमकी बुखार नहीं होता है।

बाईट- आफताब अंसारी
बाईट- रतन कुमार(सीएमएस गोण्डा)

प्रांजल पांडेय
8604534148
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.