ETV Bharat / state

जर्जर राजकीय पुस्तकालय में मेंटेनेंस का कार्य शुरू, डीएम ने दी खुद की किताबें

गोण्डा में डीएम मार्कण्डेय शाही ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राजकीय पुस्तकालय में किताबें देने के साथ ही पुस्तकालय को जीवनदान देने के लिए मरम्मत कराने व वाईफाई सुविधा से लैस करने का फैसला किया है.

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:24 PM IST

राजकीय पुस्तकालय को दिया जीवनदान
राजकीय पुस्तकालय को दिया जीवनदान

गोण्डा: जिले में डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा राजकीय लाइब्रेरी जर्जर हालत देखने के बाद जिलाधिकारी आदेश पर पुस्तकालय में व्यवस्था व बिल्डिंग की मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो गया है. डीएम मार्कण्डेय शाही ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राजकीय पुस्तकालय में किताबें देने के साथ ही पुस्तकालय को जीवनदान देने के लिए मरम्मत कराने व वाईफाई सुविधा से लैस करने का फैसला किया है. बुधवार को डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी के साथ जीआईसी कॉलेज परिसर में बने राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां पर कराए जा रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में धांधली, गोण्डा के BSA निलंबित

डीएम के निरीक्षण में जर्जर हालत में मिला था लाइब्रेरी

विगत दिनों में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि शहर में एक अच्छा पुस्तकालय है, लेकिन उपेक्षा, संसाधनों एवं पुस्तकों की कमी के कारण छात्र-छात्राएं वहां पर ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं. मामला संज्ञान में आते ही विगत 18 फरवरी को डीएम देर शाम जब पुस्तकालय पहुंचे तो कुछ बच्चे वहां पर मोबाइल के उजाले में पढ़ रहे थे. पुस्तकालय की जर्जर स्थिति देख डीएम ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक तथा लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाया. उन्होंने निर्देश दिए कि पन्द्रह दिन के अन्दर पुस्तकालय का भवन, बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था कराएं तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था तत्काल कराएं. इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को लेखकों का नाम बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों की लिस्ट अधिकारियों को देकर निर्देश दिए कि शीघ्रतिशीघ्र नोट कराई गई किताबें मंगवाकर लाइब्रेरी में रखी जाएं.

छात्र-छात्राओं ने कहा थैंकस डीएम सर

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्वयं के पास रखीं लगभग चार दर्जन किताबों को भी लाइब्रेरी में रखवा दिया. जिससे कि छात्र-छात्राएं तैयारी कर सकें. वर्तमान में पुस्तकालय में सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण पुस्तकों की व्यवस्था करा दी गई है. पुस्तकालय के भवन का मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है तथा पुस्तकालय डीएम के आदेशानुसार शीघ्र ही वाईफाई सुविधा से लैस होगा. बुधवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने वहां पर पढ़ रहे बच्चों से संवाद स्थापित किया और उनसे पूछा कि अब वे लोग कैसा अनुभव कर रहे हैं. सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया.

गोण्डा: जिले में डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा राजकीय लाइब्रेरी जर्जर हालत देखने के बाद जिलाधिकारी आदेश पर पुस्तकालय में व्यवस्था व बिल्डिंग की मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो गया है. डीएम मार्कण्डेय शाही ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राजकीय पुस्तकालय में किताबें देने के साथ ही पुस्तकालय को जीवनदान देने के लिए मरम्मत कराने व वाईफाई सुविधा से लैस करने का फैसला किया है. बुधवार को डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी के साथ जीआईसी कॉलेज परिसर में बने राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां पर कराए जा रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में धांधली, गोण्डा के BSA निलंबित

डीएम के निरीक्षण में जर्जर हालत में मिला था लाइब्रेरी

विगत दिनों में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि शहर में एक अच्छा पुस्तकालय है, लेकिन उपेक्षा, संसाधनों एवं पुस्तकों की कमी के कारण छात्र-छात्राएं वहां पर ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं. मामला संज्ञान में आते ही विगत 18 फरवरी को डीएम देर शाम जब पुस्तकालय पहुंचे तो कुछ बच्चे वहां पर मोबाइल के उजाले में पढ़ रहे थे. पुस्तकालय की जर्जर स्थिति देख डीएम ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक तथा लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाया. उन्होंने निर्देश दिए कि पन्द्रह दिन के अन्दर पुस्तकालय का भवन, बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था कराएं तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था तत्काल कराएं. इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को लेखकों का नाम बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों की लिस्ट अधिकारियों को देकर निर्देश दिए कि शीघ्रतिशीघ्र नोट कराई गई किताबें मंगवाकर लाइब्रेरी में रखी जाएं.

छात्र-छात्राओं ने कहा थैंकस डीएम सर

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्वयं के पास रखीं लगभग चार दर्जन किताबों को भी लाइब्रेरी में रखवा दिया. जिससे कि छात्र-छात्राएं तैयारी कर सकें. वर्तमान में पुस्तकालय में सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण पुस्तकों की व्यवस्था करा दी गई है. पुस्तकालय के भवन का मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है तथा पुस्तकालय डीएम के आदेशानुसार शीघ्र ही वाईफाई सुविधा से लैस होगा. बुधवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने वहां पर पढ़ रहे बच्चों से संवाद स्थापित किया और उनसे पूछा कि अब वे लोग कैसा अनुभव कर रहे हैं. सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.