गोंण्डा: जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने एक बार फिर भारी मतों से अपना परचम लहराया है. गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को 1.5 लाख से अधिक मतों से पराजित कर दिया है. वहीं कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को 2.5 लाख से अधिक मतों से पराजित कर अपनी शानदार जीत दर्ज कराई है.
विपक्षी खेमें में छाई मायूसी
सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में दोपहर होते ही दोनों लोकसभा सीटो पर भाजपा की बढ़त देखकर विपक्षी दलों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. अपनी हार सुनिश्चित देख विपक्ष के प्रत्याशी और कार्यकर्ता धीरे-धीरे मतगणना स्थल से खिसकने लगे. करीब तीन बजे के बाद सभी विपक्षी पार्टियों के एजेंट पलायन कर गए.
कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
जीत के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचे कीर्तिवर्धन सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. मतगणना स्थल से लौटने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया ने कहा कि देश में युवा की संख्या 60 फीसदी के आस पास है. इस बार युवाओं ने जाति-धर्म, भेद-भाव से ऊपर उठकर भाजपा को वोट किया है.
देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री के साथ है
उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री के साथ है. पूरे देश में भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली है इसका सीधा आशय है कि अब जनता ने परिवारवाद, जातिवाद व गठबंधन को नकार दिया है, जनता अब सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में विकास चाहती है.
प्रधानमंत्री को दिया जीत का श्रेय
अपनी जीत का श्रेय सीधे प्रधानमंत्री को देते हुए कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी के जीत का फल है. राहुल गांधी वायनाड सीट पर जीत की ओर बढ़ने पर उन्होंने कहा संसद में एक बार फिर बैठ कर आंख मारेंगे, इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकते.