गोण्डा : लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. मतगणना में आ रहे शुरुआती रुझान में भाजपा उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह सुबह से आगे चल रहे थे, लेकिन मतगणना पूरी होने के बाद गोण्डा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह जीत गए हैं.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए लगभग 800 मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.
- गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी.
- जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों पर 27 से 33 राउंड की गिनती होगी. मतगणना के लिए कुल 648 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.
- मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए 133 माइक्रो आब्जर्वर, 25 वीडियो ग्राफर, 133 मतगणना सहायक और 133 गणना सहायक तैनात किए गए हैं.
- जिले में भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार और पंडित सिंह से लगभग 37000 मतों से आगे थे.
- मतगणना पूरी होने के बाद गोण्डा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह जीत गए हैं.
मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं की देन है. पहली बार जनता को योजनाओं का लाभ देखने को मिला है. जो भाजपा कह रही थी वो आपके सामने आ रहा है. देख लीजिएगा जनता और सारे एग्जिट पोल ने कह दिया है कि भाजपा आ रही है. देश में भ्रष्टाचार का स्विच ऑफ होने जा रहा है और जितना भी भ्रष्टाचार किया है, उन सबका स्विच ऑफ होने वाला है,
-कीर्तिवर्धन सिंह, भाजपा प्रत्याशी गोंडा