ETV Bharat / state

परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराएं : डीएम

गोंडा में डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें 104 नग अतिरिक्त परियोजनाओं की शासन से स्वीकृति के लिए डीएम ने अनुमोदन दिया.

डीएम ने की बैठक.
डीएम ने की बैठक.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:21 PM IST

गोंडा: जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई. इसमें जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन व अमृत योजना के तहत आच्छादित पेयजल परियोजनाओं के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है, उनके लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करते हुए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. 268 पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 33663.26 लाख रुपये लागत की 104 नग परियोजनाओं की शासन से स्वीकृति के लिए डीएम ने अनुमोदन दिया.

2640 बस्तियों की 860976 आबादी को मिलेगी पेयजल की आपूर्ति

जिले में 268 और पाइप पेयजल परियोजनाओं का अनुमोदन पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है. बैठक में ज्ञात हुआ कि 846 पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के सापेक्ष अब तक 134 पेयजल परियोजनाओं के लिए भूमि नहीं उपलब्ध हो सकी है. 268 पेयजल परियोजनाएं 885 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी. इसमें 846 ग्राम पंचायतों के 1261 राजस्व ग्रामों में पेयजल सुविधा पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 2640 बस्तियों की 860976 आबादी को पेयजल की आपूर्ति होे सकेगी.

अमृत योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद गोंडा में गृह जल संयोजन कार्य के तहत अब तक 7936 घरों में कनेक्शन दिया गया है और 13.50 किलोमीटर पेयजल वितरण प्रणाली बिछाने का कार्य किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2024 निर्धारित किया गया है. पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के लिए मेसर्स लारसेन एंड टुब्रो माउंट पूनमपल्ली रोड मनपक्कम चेन्नई को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 846 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 698 नग ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध करा दी गई है. शीघ्र परियोजनाओं के निर्माण का कार्य शुरू होगा.

पढ़ें: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

बैठक में सीआरओ आरआर प्रजापति, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, मनकापुर हीरालाल, करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक, तरबगंज राजेश कुमार, सीएमओ आरएस केसरी, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गोंडा: जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई. इसमें जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन व अमृत योजना के तहत आच्छादित पेयजल परियोजनाओं के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है, उनके लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करते हुए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. 268 पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 33663.26 लाख रुपये लागत की 104 नग परियोजनाओं की शासन से स्वीकृति के लिए डीएम ने अनुमोदन दिया.

2640 बस्तियों की 860976 आबादी को मिलेगी पेयजल की आपूर्ति

जिले में 268 और पाइप पेयजल परियोजनाओं का अनुमोदन पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है. बैठक में ज्ञात हुआ कि 846 पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के सापेक्ष अब तक 134 पेयजल परियोजनाओं के लिए भूमि नहीं उपलब्ध हो सकी है. 268 पेयजल परियोजनाएं 885 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी. इसमें 846 ग्राम पंचायतों के 1261 राजस्व ग्रामों में पेयजल सुविधा पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 2640 बस्तियों की 860976 आबादी को पेयजल की आपूर्ति होे सकेगी.

अमृत योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद गोंडा में गृह जल संयोजन कार्य के तहत अब तक 7936 घरों में कनेक्शन दिया गया है और 13.50 किलोमीटर पेयजल वितरण प्रणाली बिछाने का कार्य किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2024 निर्धारित किया गया है. पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के लिए मेसर्स लारसेन एंड टुब्रो माउंट पूनमपल्ली रोड मनपक्कम चेन्नई को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. पेयजल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 846 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 698 नग ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध करा दी गई है. शीघ्र परियोजनाओं के निर्माण का कार्य शुरू होगा.

पढ़ें: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

बैठक में सीआरओ आरआर प्रजापति, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, मनकापुर हीरालाल, करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक, तरबगंज राजेश कुमार, सीएमओ आरएस केसरी, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.