गोंडाः यूपी के कुछ पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी योगी सरकार की किरकिरी करवाने में जुटे हुए हैं. ऐसा एक मामला गोंडा जिले में सामने आया है, जहां थाने पहुंचे शिकायतकर्ता से दारोगा ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया. दारोगा के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में इटियाथोक थाना के कोतवाल संजय दुबे रेप पीड़िता के परिजन से अभद्रता करते हुए और थाने से भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच एएसपी महेंद्र कुमार को सौंप दी है.
बिना बुलाए थाने में मत आना
फिलहाल फरियादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वही पीड़ित का कहना है कि मैं शपथ पत्र देने के लिए थाने गया तो वहां पर मौजूद थाना प्रभारी ने थाने से भगा दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि बिना अनुमति के थाने के अंदर कैसे आ गए, बार-बार थाने में आ जाते हो. बिना बुलाए अब दोबारा थाने मत आना.
एएसपी करेंगे मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. जो फरियादी ने दुष्कर्म की तहरीर लेकर आया था उसका मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फरियादी ने अपने दूर के रिश्तेदार पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके पहले भी इन्होंने इसी रिश्तेदार पर लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया था. बाद में पैसे के लेनदेन के बाद मामला पूरा हो गया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.