गोंडा: आगामी 11 दिसंबर को जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शुक्रवार को सूबे के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह गोंडा पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि उन्हें क्या मालूम कि किसान क्या होता है. वह बरसीम और सोया मेथी में अंतर नहीं बता सकते हैं.
11 दिसंबर को पीएम मोदी बलरामपुर में 9802 हजार करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुई सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे और इसके साथ तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में मंत्री महेंद्र सिंह तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की. उनके साथ समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मौजूद रहे.
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता में बताया की भारत की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण 11 दिसंबर को होने जा रहा है. यह परियोजना 1971- 72 से लंबित थी और योगी सरकार इसको पूरा करने जा रही है. यह योजना 5 बड़ी नदियों को जोड़ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के 30 लाख से अधिक किसान इस परियोजना से लाभान्वित होंगे.
उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि राहुल गांधी को पता ही नही किसान माने क्या होता है. वह गन्ना, गौ, मंगरैल नही बता सकते. वह बरसीम व सोया मेथी अंतर भी नहीं कर सकेंगे. वह किसानों की क्या बात करेंगे.
कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. योगी सरकार में 25 लाख हेक्टेयर खेती सिंचित होने जा रही है. राम मंदिर और अन्य मंदिरों के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए साढ़े 7 हजार से भी अधिक मंदिरों पर काम कर रही है. सरकार राम, कृष्ण और हजारों ऐसे मंदिरों पर काम कर रही हैं.
राम मंदिर के बाद अब काशी और मथुरा में जो बाबा विश्वनाथ और भगवान कृष्ण चाहेंगे वही होगा. वहीं कृष्ण जन्मभूमि के सवाल पर उन्होंने कहा कि कृष्ण हजारों-करोड़ों की आस्था का केंद्र हैं. हम उनके दर्शन करते हैं. वहीं होगा जो भगवान करेंगे.
वरुण गांधी के नाराजगी के सवाल पर कहा कि वरुण गांधी कब तक इंतजार करेंगे. यह भी कहा कि मैं बता नही सकता कि भारत का नौजवान बहुत खुश है. भारत का पूरी दुनिया में परचम लहरा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप