गोंडाः केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत छात्रों को अब दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़े. इसके लिए 31 जुलाई तक जिले भर के छात्र-छात्राओं के आवेदन मांगे गये है. छात्रों के मॉडल के आधार पर ही अवार्ड के लिए चुना जायेगा.
कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए है पुरस्कारः
- इंस्पायर अवार्ड की प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने से छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं.
- राष्ट्रीय स्तर के पर चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को बीस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे.
- इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत अब शर्त यह रहेगी कि स्कूलों का चयन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद की ओर से किया जाएगा.
- एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गाइड, मॉडल बनाने में छात्र-छात्राओं की सहायता करेंगे.
- जिले में 400 के करीब हाईस्कूल और इंटर कॉलेज हैं.