गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसा एक चोर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि संबंधित व्यक्ति उसे चोरी करने के तरीके बता रहा है. कान में मोबाइल लगाए युवक अपने जेब से टेप निकालता है. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर चिपका देता है. कैमरे पर टेप चिपका आने से पहले सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद उसने केबिन के अंदर रखें डस्टबिन और एटीएम मशीन में तोड़फोड़ किया. हालांकि सीसीटीवी कैमरे पर टेप लग जाने के बाद तोड़फोड़ की घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी.
मंगलवार की सुबह एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक ने नगर कोतवाली में एटीएम से कैश चोरी का असफल प्रयास करने के संबंध में तहरीर दिया. तहरीर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया उसके बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पुलिस दंग रह गई. कुछ मिनटों के लिए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई तस्वीर में एक युवक एटीएम के अंदर प्रवेश करता है. उसके बाद वह कुछ मिनटों तक किसी से मोबाइल फोन पर बात करता है.
मशीन को बारीकी नजरों से देख रहा है. जब उसे यह पता चला कि उसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. तब वह फोन करते-करते अपने जेब से टेप निकालता है फिर सीसीटीवी कैमरे में चिपका देता है. असफल चोरी की अजीबो गरीब घटना रिकॉर्ड हो गई.
नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं. इस फुटेज के माध्यम से ऐसे शातिर चोर को पकड़ने में सहायता मिलेगी। तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- नवाबों वाले शौक युवक को पड़ गए भारी, तलवार से केक काटने पर आरोपी गिरफ्तार