ETV Bharat / state

सीएम योगी को धमकी मामले में दो आरोपी गोंडा से गिरफ्तार

मुख्यमंत्री आवास समेत प्रदेश के 50 महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते शुक्रवार को डायल 112 कंट्रोल रूम के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई थी.

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:29 PM IST

धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

गोंडा: सूबे के मुख्यमंत्री आवास समेत प्रदेश के 50 महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गोंडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और जिले के छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया.

गौतमपल्ली थाने में दर्ज की गई थी एफआईआर

जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टिकर गांव के रहने वाले स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू ने दो दिन पहले डायल 112 पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर सीएम आवास समेत 50 स्थानों को उड़ाने की धमकी दी थी. इस मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई कार्रवाई

धमकी मिलने के बाद से पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेसिंयों ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान मोबाइल नंबर की लोकेशन गोंडा जिले में मिली. इसके बाद लखनऊ की टीम ने जिले की पुलिस टीम के साथ टीकर गांव में छापेमारी कर स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में राजाबाबू के सगे भाई मनीष को भी सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मनीष पर मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल को तोड़कर नष्ट करने के आरोप है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों भाइयों ने पुरानी रंजिश को चलते गांव के कुछ लोगों को फंसाने की साजिश रची थी और उसी साजिश के चलते यह धमकी दी गई थी.

पुलिस को मिला था धमकी भरा मैसेज

बीते शुक्रवार को यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई थी. इसमें कहा गया था कि सीएम आवास समेत 50 मुख्य इमारतों को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद सावधानी के तौर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मैसेज में लिखा गया था- "हम पूरे यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी." इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के वीआईपी इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया था.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी दी जा चुकी है. हाल ही में सीएम को मारने के आरोप में एक युवक को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई में गिरफ्तार किए गए युवक का नाम कामरान है. उसे महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

गोंडा: सूबे के मुख्यमंत्री आवास समेत प्रदेश के 50 महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गोंडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और जिले के छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया.

गौतमपल्ली थाने में दर्ज की गई थी एफआईआर

जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टिकर गांव के रहने वाले स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू ने दो दिन पहले डायल 112 पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर सीएम आवास समेत 50 स्थानों को उड़ाने की धमकी दी थी. इस मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई कार्रवाई

धमकी मिलने के बाद से पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेसिंयों ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान मोबाइल नंबर की लोकेशन गोंडा जिले में मिली. इसके बाद लखनऊ की टीम ने जिले की पुलिस टीम के साथ टीकर गांव में छापेमारी कर स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में राजाबाबू के सगे भाई मनीष को भी सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मनीष पर मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल को तोड़कर नष्ट करने के आरोप है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों भाइयों ने पुरानी रंजिश को चलते गांव के कुछ लोगों को फंसाने की साजिश रची थी और उसी साजिश के चलते यह धमकी दी गई थी.

पुलिस को मिला था धमकी भरा मैसेज

बीते शुक्रवार को यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई थी. इसमें कहा गया था कि सीएम आवास समेत 50 मुख्य इमारतों को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद सावधानी के तौर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मैसेज में लिखा गया था- "हम पूरे यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी." इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के वीआईपी इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया था.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी दी जा चुकी है. हाल ही में सीएम को मारने के आरोप में एक युवक को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई में गिरफ्तार किए गए युवक का नाम कामरान है. उसे महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.