ETV Bharat / state

छात्रा को अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराना पड़ा महंगा, पहुंच गई जेल - gonda police

गोंडा में एक छात्रा को अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना महंगा पड़ गया. छात्रा ने भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छात्रा.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छात्रा.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:46 PM IST

गोंडा: वजीरगंज थाना क्षेत्र में छात्रा को अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना महंगा पड़ गया. छात्रा ने भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मंगलवार को आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया.

जानें क्या है पूरा मामला-

वजीरगंज थाना क्षेत्र के भगोहर गांव की रहने वाली शायरा बानो पुत्री मुनव्वर ने थाने में 3 जनवरी को अपने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें शायरा ने कहा कि 2 जनवरी की सुबह तकरीबन 9 बजे वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. रास्ते में गोंडा-अयोध्या हाईवे पर बोलेरो सवार 4 लोगों ने उसे अगवा कर लिया और मार पीटकर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसने देखा की गाड़ी शहर के जयनारायण चौराहे पर ओवरब्रिज के पास खड़ी है और चारो नकाबपोश बदमाश टॉयलेट करने गए थे. तभी मौका पाकर वह भाग निकली और गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद एक अजनबी से मोबाइल मांगकर परिवार वालों को पूरी बात बताई. छात्रा शायरा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी.

झूठा मकदमा दर्ज कर फंसी छात्रा

वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि शायरा के पिता मुनव्वर और उसके पड़ोसी बुद्धू से भूमि का विवाद चल रहा था. इसके बाद महिला सिपाही ने छात्रा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि पड़ोसी बुद्धू और उसके परिवार से भूमि का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसने बुद्धू को फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

गोंडा: वजीरगंज थाना क्षेत्र में छात्रा को अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना महंगा पड़ गया. छात्रा ने भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मंगलवार को आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया.

जानें क्या है पूरा मामला-

वजीरगंज थाना क्षेत्र के भगोहर गांव की रहने वाली शायरा बानो पुत्री मुनव्वर ने थाने में 3 जनवरी को अपने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें शायरा ने कहा कि 2 जनवरी की सुबह तकरीबन 9 बजे वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. रास्ते में गोंडा-अयोध्या हाईवे पर बोलेरो सवार 4 लोगों ने उसे अगवा कर लिया और मार पीटकर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसने देखा की गाड़ी शहर के जयनारायण चौराहे पर ओवरब्रिज के पास खड़ी है और चारो नकाबपोश बदमाश टॉयलेट करने गए थे. तभी मौका पाकर वह भाग निकली और गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद एक अजनबी से मोबाइल मांगकर परिवार वालों को पूरी बात बताई. छात्रा शायरा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी.

झूठा मकदमा दर्ज कर फंसी छात्रा

वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि शायरा के पिता मुनव्वर और उसके पड़ोसी बुद्धू से भूमि का विवाद चल रहा था. इसके बाद महिला सिपाही ने छात्रा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि पड़ोसी बुद्धू और उसके परिवार से भूमि का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसने बुद्धू को फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.