गोण्डा: नेपाल और पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण घाघरा ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिसके चलते जिले के दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
गोण्डा में मंडराया बाढ़ का खतरा-
- गोण्डा में घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के बाद कई गांव पानी से घिर गए हैं.
- उन गांवों में रहने वाले लोग बचने के लिए बांधों का सहारा ले रहे हैं. बाढ़ का पानी प्राथमिक स्कूल में भी भरा हुआ है.
- बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो गई है.
- गांवों में घाघरा नदी की कटान से दर्जनों लोगों के मकान और झोपड़ी नदी में समा गई है.
गोंडा में घाघरा नदी से बाढ़ आती है जिसके चलते कर्नलगंज बा तरबगंज तहसील के गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं. प्रशासन ने बाढ़ को देखते हुए 25 बार चौकियों को अलर्ट किया गया है. वहीं मौके पर एनडीआरएफ और पीएसी आपदा से मदद के लिए मौजूद है. तरबगंज तहसील के कुछ लोगों की झोपड़ी नदी में कट गई थी जिन को आर्थिक मदद प्रशासन दे रहा है.
-रत्नाकर मिश्रा,एडीएम गोण्डा