ETV Bharat / state

प्याज के बाद अब लहसुन ने भी दिखाए तेवर, कीमत 240 पार

उत्तर प्रदेश में लहसुन तथा प्याज की ऊंची कीमत से लोगों का जायका बिगड़ रहा है. गोण्डा जिले में जहां प्याज 80 रुपये किलो तथा लहसुन 220 से 240 रुपये किलो बिकने लगा है. सब्जी की बढ़ती कीमतों से लोगों के रसोई की रंगत फीकी पड़ गई है.

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:01 PM IST

लहसुन की बढ़ी कीमत

गोण्डा: प्याज और टमाटर की महंगाई से लोग पहले से ही परेशान हैं, अब लहसुन का दाम भी आसमान छू रहा है. गोण्डा में लहसुन 240 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज के बाद लहसुन के दाम बढ़ने से यह सब्जियां अब लोगों के थाली से गायब हो रही है.

प्याज के बाद अब लहसुन ने भी दिखाए तेवर.

बारिश से सप्लाई पर असर
सब्जी विक्रेताओं ने कहना है कि बरसात में फसल खराब हो जाने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बारिश के कारण स्टॉक में रखा लहसुन खराब हो जाने से सप्लाई पर असर पड़ा है, जिससे कीमतों में इजाफा हुआ है.

जमाखोरों पर होगी कार्रवाई
इस बारे में जिला अधिकारी डॉ. नितिन बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटिंग करके जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई जमाखोरी में लिप्त पाया जाता है तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?

गोण्डा: प्याज और टमाटर की महंगाई से लोग पहले से ही परेशान हैं, अब लहसुन का दाम भी आसमान छू रहा है. गोण्डा में लहसुन 240 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज के बाद लहसुन के दाम बढ़ने से यह सब्जियां अब लोगों के थाली से गायब हो रही है.

प्याज के बाद अब लहसुन ने भी दिखाए तेवर.

बारिश से सप्लाई पर असर
सब्जी विक्रेताओं ने कहना है कि बरसात में फसल खराब हो जाने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बारिश के कारण स्टॉक में रखा लहसुन खराब हो जाने से सप्लाई पर असर पड़ा है, जिससे कीमतों में इजाफा हुआ है.

जमाखोरों पर होगी कार्रवाई
इस बारे में जिला अधिकारी डॉ. नितिन बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटिंग करके जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई जमाखोरी में लिप्त पाया जाता है तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?

Intro:गोंडा : जिले में प्याज 80 व लहसुन 240 के दाम बिक्री से जिले के लोग परेशान गृहणियों का कैसे चले घर का खर्च,डीएम का दावा जमाखोरी करने वालों के खिलाफ होगी छापेमारी

एंकर यूपी के गोंडा जिले में अभी जहां एक और प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपया किलो बिकी रही थी तो वहीं अब लहसुन ने भी लोगों को सांसत में डाल दिया है जिले के बाजारों में लहसुन 220 से 240 रुपया किलो बिकने लगा है सब्जी विक्रेताओं ने इसका कारण बरसात में फसल खराब हो जाने की बात बताई वहीं जब इस बारे में जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटिंग करके जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं यदि कोई जमाखोरी में लिप्त पाया जाता है तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

वीओ :- यह वह गोंडा जिले के चौक बाजार की सब्जी मंडी है जहां पर लहसुन व प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं प्याज वाले सुन जो घरों में सब्जियों के मसाले की जान होती है लेकिन यह अब गोंडा वासियों को इनके भाव रुलाने पर जुटे हैं गोंडा नगर की मंडी में प्याज जहां 70 से 80 रुपया किलो बिक रही है तो लहसुन रिकॉर्ड तोड़ते हुए 240 किलो तक पहुंच गई है जिससे लोगों के रसोई की रंगत फीकी पड़ गई है बाजार में बेच रहे दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजार में प्याज 80 और लहसुन 240 किलो बिक रहा है जब उनसे यह जाने की कोशिश की गई कि के भाव कितने महीने के बाद तो उन्होंने बताया कि बारिश के चलते जो नुकसान हुआ है उस कारण मंडियों में आपूर्ति कम है जिसकी वजह से दाम बढ़े हैं हालांकि जिलाधिकारी का दावा है कि इसकी रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है इसके बावजूद लहसुन व प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं

बाइट :- नूरबाबू ( दुकानदार )
बाइट :- डॉ0 नितिन बंसल ( जिलाधिकारी गोण्डा)



Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.