गोण्डा: प्याज और टमाटर की महंगाई से लोग पहले से ही परेशान हैं, अब लहसुन का दाम भी आसमान छू रहा है. गोण्डा में लहसुन 240 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज के बाद लहसुन के दाम बढ़ने से यह सब्जियां अब लोगों के थाली से गायब हो रही है.
बारिश से सप्लाई पर असर
सब्जी विक्रेताओं ने कहना है कि बरसात में फसल खराब हो जाने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बारिश के कारण स्टॉक में रखा लहसुन खराब हो जाने से सप्लाई पर असर पड़ा है, जिससे कीमतों में इजाफा हुआ है.
जमाखोरों पर होगी कार्रवाई
इस बारे में जिला अधिकारी डॉ. नितिन बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटिंग करके जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई जमाखोरी में लिप्त पाया जाता है तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?