ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर सुरेंद्र गोस्वामी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - Loot in dehat Kotwali

गोंडा में गैंगस्टर सुरेंद्र गोस्वामी और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
गोंडा गैंगस्टर सुरेंद्र गोस्वामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:36 PM IST

गोंडाः जनपद में बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र में गैंगस्टर अपराधी सुरेंद्र गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना के वांछित गैंगस्टर को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में देहात कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदात के वांछित अपराधी से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई. जिसमें गैंगस्टर अपराधी घायल हो गया था. जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-भदोही: प्रेम-प्रसंग में किशोरी की गई जान, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 3 को किया गिरफ्तार
वहीं. एसपी आकाश तोमर ने बताया की वांछित अपराधी की पुलिस को तलाश थी. जिसमें वह मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. अपराधी सुरेंद्र गोस्वामी पर गैंगस्टर का बड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. उसपर गोंडा के अलावा मऊ, बस्ती और बहराइच जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर से पूछताछ के आधार पर पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडाः जनपद में बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र में गैंगस्टर अपराधी सुरेंद्र गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना के वांछित गैंगस्टर को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में देहात कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदात के वांछित अपराधी से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई. जिसमें गैंगस्टर अपराधी घायल हो गया था. जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-भदोही: प्रेम-प्रसंग में किशोरी की गई जान, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 3 को किया गिरफ्तार
वहीं. एसपी आकाश तोमर ने बताया की वांछित अपराधी की पुलिस को तलाश थी. जिसमें वह मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. अपराधी सुरेंद्र गोस्वामी पर गैंगस्टर का बड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. उसपर गोंडा के अलावा मऊ, बस्ती और बहराइच जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर से पूछताछ के आधार पर पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.