गोंडा: जिले में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएससी की छात्रा से गांव के तीन युवक ने गैंगरेप किया. जब पीड़ित छात्रा ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की गई. इसके बाद पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के निर्देश पर छपिया थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि गांव के तीन लोग उसे जबरन पकड़कर खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.