गोण्डा : जिले में शनिवार को बेलसर विकासखंड स्थित एक स्कूल की चार छात्राएं कोविड पॉजिटिव मिलीं. शनिवार देर शाम इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल इन छात्राओं को उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग रविवार से इनके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग कराएगा.
जिले में बेलसर स्थित शीतला प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया गया था. शनिवार को इनकी रिपोर्ट आई जिसमें चार छात्राओं की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें : 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर.एस केसरी ने बताया कि छात्राओं के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. चारों छात्राएं अपने घर पर आइसोलेट कर दी गईं हैं. रविवार सुबह छह बजे टीम इलाज के इनको लेने के लिए रवाना होगी.
डीएम मार्कंडेय शाही ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है. उनका कहना है कि कोविड से निपटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हालांकि हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा.