ETV Bharat / state

गोण्डा: दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत तीन सगे भाई कोरोना पॉजिटव पाए गए. तीनों युवक कुछ दिन पहले मुंबई से आए थे.

etv  bharat
गोंडा जिले में गर्भवती महिला समेत तीन युवक निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 18, 2020, 4:54 AM IST

गोंडा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. रविवार को सुबह दिल्ली से आई एक गर्भवती महिला को उसके गांव से लाकर कोविड-19 लेबल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शाम को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में तीन नए संक्रमित पाए गए. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसमें दो मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं. इस प्रकार से जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है.


गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया है कि महिला के गर्भवती होने के कारण प्रशासन उसके उपचार को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है इसलिए उसे लेबल टू में भर्ती कराया गया है. महिला के पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ इसके आस पास के तीन किमी के दायरे को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ही गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

मुंबई आए तीन सगे भाई निकले कोरोना पॉजिटिव

इस बीच रविवार शाम को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में तीन नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी मनकापुर तहसील के रहने वाले हैं. दो दिन पूर्व एक वाहन पर सवार होकर मुम्बई से 17 लोग गोंडा आए थे. यहां जांच करने के बाद स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में क्वारंटीन कराया गया था. साथ ही नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. तीनों युवक सगे भाई बताए जाते हैं. उन्हें तत्काल कोविड-19 लेवल वन में भर्ती करा दिया गया है.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि जिले में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमें एक दिल्ली से आई गर्भवती महिला और तीन अन्य की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. गर्भवती महिला को कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल एससीपीएम हॉस्पिटल और तीन युवकों को लेवल वन पडरीकृपाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. प्रशासन सभी प्रोटोकाल फॉलो कर रहा है.

गोंडा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. रविवार को सुबह दिल्ली से आई एक गर्भवती महिला को उसके गांव से लाकर कोविड-19 लेबल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शाम को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में तीन नए संक्रमित पाए गए. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसमें दो मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं. इस प्रकार से जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है.


गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया है कि महिला के गर्भवती होने के कारण प्रशासन उसके उपचार को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है इसलिए उसे लेबल टू में भर्ती कराया गया है. महिला के पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ इसके आस पास के तीन किमी के दायरे को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ही गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

मुंबई आए तीन सगे भाई निकले कोरोना पॉजिटिव

इस बीच रविवार शाम को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में तीन नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी मनकापुर तहसील के रहने वाले हैं. दो दिन पूर्व एक वाहन पर सवार होकर मुम्बई से 17 लोग गोंडा आए थे. यहां जांच करने के बाद स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में क्वारंटीन कराया गया था. साथ ही नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. तीनों युवक सगे भाई बताए जाते हैं. उन्हें तत्काल कोविड-19 लेवल वन में भर्ती करा दिया गया है.

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि जिले में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमें एक दिल्ली से आई गर्भवती महिला और तीन अन्य की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. गर्भवती महिला को कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल एससीपीएम हॉस्पिटल और तीन युवकों को लेवल वन पडरीकृपाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. प्रशासन सभी प्रोटोकाल फॉलो कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.