ETV Bharat / state

पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त, जानें किन्हें की सुपुर्द

सपा नेता और पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की खोड़ारे थाना अंतर्गत केशव नगर ग्रांट में 90 बीघा कृषि योग्य भूमि, गौरा चौकी स्थित एक मकान और सीतारामपुर ग्रंट में स्थित बाइस कमरों का अब्दुल गफ्फार हाशमी बालिका इंटर कॉलेज और उसकी जमीन है. प्रशासन ने रविवार को पूर्व विधायक की इस संपति को जब्त कर लिया.

पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:17 AM IST

गोण्डा: यूपी के गोण्डा जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने रविवार को जब्त कर लिया. प्रशासन ने कृषि भूमि, मकान की जमीन और इंटर कॉलेज की जमीन को जब्त किया है.

पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
प्रशासन ने यहां की कार्रवाई
सपा नेता और पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की खोड़ारे थाना अंतर्गत केशव नगर ग्रांट में 90 बीघा कृषि योग्य भूमि, गौरा चौकी स्थित एक मकान और सीतारामपुर ग्रंट में स्थित बाइस कमरों का अब्दुल गफ्फार हाशमी बालिका इंटर कॉलेज और उसकी जमीन है. उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल ने जिला अधिकारी बलरामपुर के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गोंडा के आदेश पर जब्त करने की कार्रवाई की है. जब्त हुई कृषि भूमि और मकान की प्रॉपर्टी को थाना प्रभारी खोड़ारे की अभिरक्षा में, जबकि कॉलेज को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित माता प्रसाद साहू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके सिंह के सुपुर्द किया गया है.
कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी मौजूद रहे
कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव, थानाध्यक्ष खोड़ारे प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी छपिया संजय तोमर, पुलिस बल, राजस्व विभाग की टीम और ग्रामीण मौजूद रहे।

गोण्डा: यूपी के गोण्डा जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने रविवार को जब्त कर लिया. प्रशासन ने कृषि भूमि, मकान की जमीन और इंटर कॉलेज की जमीन को जब्त किया है.

पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
पूर्व विधायक आरिफ अनवर की संपत्ति जब्त करते अधिकारी.
प्रशासन ने यहां की कार्रवाई
सपा नेता और पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की खोड़ारे थाना अंतर्गत केशव नगर ग्रांट में 90 बीघा कृषि योग्य भूमि, गौरा चौकी स्थित एक मकान और सीतारामपुर ग्रंट में स्थित बाइस कमरों का अब्दुल गफ्फार हाशमी बालिका इंटर कॉलेज और उसकी जमीन है. उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल ने जिला अधिकारी बलरामपुर के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गोंडा के आदेश पर जब्त करने की कार्रवाई की है. जब्त हुई कृषि भूमि और मकान की प्रॉपर्टी को थाना प्रभारी खोड़ारे की अभिरक्षा में, जबकि कॉलेज को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित माता प्रसाद साहू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके सिंह के सुपुर्द किया गया है.
कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी मौजूद रहे
कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव, थानाध्यक्ष खोड़ारे प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी छपिया संजय तोमर, पुलिस बल, राजस्व विभाग की टीम और ग्रामीण मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.