गोंडाः जिले में भाजपा नेता के बेटे समेत पांच लोगों ने एक युवती को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती के परिजनों ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
गोंडा जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंगलवार रात घर में सो रही 18 वर्षीय युवती को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता बलदेव राज पासवान के बेटे पर लगा है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता चार लोगों के साथ ग्राम पंचायत चुनाव संबंधी प्रचार करने आए थे. मंगलवार को उनका बेटा अन्य साथियों के साथ आया और घर में सो रही 18 वर्षीय बालिका को अगवा कर ले गए. फिर उसे गांव से दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है.
सपा नेताओं का हंगामा
घटना सामने आने पर पहले स्थानीय पुलिस पूरे मामले को छेड़खानी का मामला बता रही थी. बाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरे मामले को लेकर थाना कटरा बाजार में हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
परिजन न्याय की लगा रहे गुहार
जब परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घर में लड़की सो रही थी. रात में घर में भाजपा नेता के बेटे समेत चार लोग घुस आए और लड़की को उठाकर खेत में ले जाकर गैंगरेप किया. हम पुलिस व प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने खुद का गला रेता, हालत गंभीर
ये बोली पुलिस
वहीं पूरे मामले पर कर्नलगंज के पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना उपाध्याय का कहना है एक युवती द्वारा सूचना मिली थी कि गांव के युवकों द्वारा दुष्कर्म किया गया है. सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.