गोंडा: जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक सितंबर को अज्ञात बदमाशों ने कस्बे के हार्डवेयर व्यवसायी दीपक सिंघानिया को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी की शिकायत पर करनैलगंज कोतवाली मे केस दर्ज किया गया था और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को लगाया गया था. गुरुवार को स्वाट व करनैलगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के शीशामऊ गांव के समीप लूट की योजना बनाते समय बदमाशों को घेर लिया. मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी ने घटना का किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि एक सितम्बर को व्यापारी से 50 लाख रुपयों रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई. गुरुवार को करनैगंज पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है. बदमाशों ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है. पुलिस पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है.