ETV Bharat / state

गोण्डा: जिला अस्पताल में खराब पड़े उपकरण, कैसे हो जांच

गोण्डा जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के अधिकतर विभागों के उपकरण खराब पड़े हैं. इन उपकरणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

जिलाअस्पताल में खराब पड़े उपकरण
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:01 AM IST

गोण्डा: जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के अधिकतर विभागों के उपकरण खराब पड़े हैं. क्षय रोग विभाग की सीबी नॉट मशीन जो बलगम की जांच करती है उसके दो चैंबर खराब चल रहे हैं. यही हाल ब्लड बैंक का है, जहां ब्लड सेपरेटर मशीन जो कि ब्लड से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी को अलग-अलग संग्रहित करने का काम करती है वह भी कई महीनों से खराब चल रही है.

जिला अस्पताल में खराब पड़े उपकरण.
जिला चिकित्सालय का हाल
  • जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में ज्यादातर उपकरण खराब पड़े हैं.
  • क्षय रोग विभाग में सीबी नॉट मशीन काफी समय से खराब है.
  • ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन भी खराब चल रही है.
  • ब्लड बैंक में कई एसी, फ्रीजर और जनरेटर भी खराब पड़े हुए हैं.

ब्लड सेपरेटर मशीन काफी दिनों से खराब चल रही है. बीच में इंजीनियर द्वारा उसको बनवाया भी गया, लेकिन फिर खराब हो गई. काम करवाया जा रहा है. क्षय रोग विभाग में खराब मशीन के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा. इससे वर्क लोड बढ़ रहा है. इसे जल्द ठीक करवाएं.
-रतन कुमार, अपर स्वास्थ्य निदेशक

गोण्डा: जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के अधिकतर विभागों के उपकरण खराब पड़े हैं. क्षय रोग विभाग की सीबी नॉट मशीन जो बलगम की जांच करती है उसके दो चैंबर खराब चल रहे हैं. यही हाल ब्लड बैंक का है, जहां ब्लड सेपरेटर मशीन जो कि ब्लड से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी को अलग-अलग संग्रहित करने का काम करती है वह भी कई महीनों से खराब चल रही है.

जिला अस्पताल में खराब पड़े उपकरण.
जिला चिकित्सालय का हाल
  • जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में ज्यादातर उपकरण खराब पड़े हैं.
  • क्षय रोग विभाग में सीबी नॉट मशीन काफी समय से खराब है.
  • ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन भी खराब चल रही है.
  • ब्लड बैंक में कई एसी, फ्रीजर और जनरेटर भी खराब पड़े हुए हैं.

ब्लड सेपरेटर मशीन काफी दिनों से खराब चल रही है. बीच में इंजीनियर द्वारा उसको बनवाया भी गया, लेकिन फिर खराब हो गई. काम करवाया जा रहा है. क्षय रोग विभाग में खराब मशीन के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा. इससे वर्क लोड बढ़ रहा है. इसे जल्द ठीक करवाएं.
-रतन कुमार, अपर स्वास्थ्य निदेशक

Intro:गोण्डा जिला अस्पताल खुद ही बीमारियों से जूझ रहा है। जिला अस्पताल का क्षय रोग विभाग हो या ब्लड बैंक दोनों विभागों की मशीने काफी समय से खराब चल रही हैं। जहाँ क्षय रोग विभाग में सीवी नाट मशीन जो बलगम की जांच करती है तो वहीं ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन जो रक्त के प्लाज्मा, प्लेटलेट्स इत्यादि को अलग अलग संरक्षित करता है यह दोनों काफी समय से खराब चल रही है। साथ ही ब्लड बैंक में कई एसी, फ्रीजर, जनरेटर आदि भी एक अरसे से खराब पड़े हुए हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।




Body:गोण्डा जिले का बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय जहाँ की स्थिति बयां करना भी काफी मुश्किल है। यह वो चिकित्सालय है जो मेडिकल कालेज बनने की दिशा तय कर रहा है। लेकिन अगर इसके विभागों को गौर करें तो यह के अधिकांश विभागों के उपकरण ही फेल पड़े हुए हैं। इसकी शुरुआत होती है क्षय रोग विभाग से जहाँ का सीबी नॉट मशीन जो बलगम की जांच करता है उसके दो चैंबर खराब चल रहे हैं जिसके कारण विभाग में बलगम की डंप पड़े हुए है और उनकी जांच नहीं हो पा रही है। यही हाल ब्लड बैंक का है जहाँ ब्लड सेपरेटर मशीन जो कि ब्लड से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी, इत्यादि को अलग अलग संग्रहित करने का काम करती है वह भी कई महीनों से खराब चल रही है। वहीं अन्य उपकरणों की बात करें तो ब्लड बैंक विभाग में कई फ्रीजर, ब्लड संग्रहित करने वाले स्थान पर तापमान को ठंडा रखने वाले कई ए.सी भी खराब है। अतिरिक्त ऊर्जा के लिए लगे जनरेटर भी ध्वस्त हैं। ऐसे में इन विभागों का कार्य कैसे चल रहा है इसका तो भगवान ही मालिक है।


Conclusion:इस पूरे मामले पर अपर स्वास्थ्य निदेशक रतन कुमार ने कहा कि सेपरेटर मशीन काफी दिनों से खराब चल रही है बीच में इंजीनियर द्वारा उसको बनवाया भी गया लेकिन फिर भी खराब हो गयी, उसमें काम करवाया जा रहा है। क्षय रोग विभाग में खराब मशीन के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा इससे वर्क लोड बढ़ रहा है इसे जल्द जल्द ठीक करवाये।


बाईट- धर्मेंद्र पटेल( कर्मचारी, क्षय रोग विभाग)
बाईट- रतन कुमार(अपर स्वास्थ्य निदेशक)
Last Updated : Aug 1, 2019, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.