गोण्डा: जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के अधिकतर विभागों के उपकरण खराब पड़े हैं. क्षय रोग विभाग की सीबी नॉट मशीन जो बलगम की जांच करती है उसके दो चैंबर खराब चल रहे हैं. यही हाल ब्लड बैंक का है, जहां ब्लड सेपरेटर मशीन जो कि ब्लड से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी को अलग-अलग संग्रहित करने का काम करती है वह भी कई महीनों से खराब चल रही है.
- जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में ज्यादातर उपकरण खराब पड़े हैं.
- क्षय रोग विभाग में सीबी नॉट मशीन काफी समय से खराब है.
- ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन भी खराब चल रही है.
- ब्लड बैंक में कई एसी, फ्रीजर और जनरेटर भी खराब पड़े हुए हैं.
ब्लड सेपरेटर मशीन काफी दिनों से खराब चल रही है. बीच में इंजीनियर द्वारा उसको बनवाया भी गया, लेकिन फिर खराब हो गई. काम करवाया जा रहा है. क्षय रोग विभाग में खराब मशीन के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा. इससे वर्क लोड बढ़ रहा है. इसे जल्द ठीक करवाएं.
-रतन कुमार, अपर स्वास्थ्य निदेशक