गोण्डा: CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और क्रिसमस-डे त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. इसी क्रम में बुधवार को क्रिसमस-डे त्योहार के मद्देनजर जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने भारी पुलिस दल और पुलिस अधिकारियों के साथ मार्च पास्ट किया. इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने लोगों को सुरक्षित होने का अहसास दिलाया.
डीआईजी का मार्च पास्ट
CAA के खिलाफ हुए बवाल और क्रिसमस-डे के त्योहार के मद्देनजर गोण्डा जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह मार्च पास्ट किया. इस रूट मार्च में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: जिला प्रशासन का पैदल मार्च, लोगों से शांति की अपील
नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गस्त
कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के नगर क्षेत्र के विभिन्न गिरजाघरों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे चौराहें, मोहल्ले, बाजार, मॉल, सराफा बाजार, बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर पैदल गस्त किया गया. साथ ही डीआईजी ने आम जनता से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया गया.
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
वहीं पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, शोहदों की चेकिंग भी की गई. शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो. किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. शहर में पूरी शांति व्यवस्था बनी हुई है. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए यह मार्च पास्ट किया गया.
-डॉ. राकेश सिंह, डीआईजी, देवीपाटन मण्डल