गोण्डा: शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने जीआईसी, गांधी विद्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम से जब पत्रकारों ने सीएए के बारे में सवाल किया, तो जवाब देते हुए कहा की सरकार कहीं पर भी फेल नहीं रही है.
प्रदेश में किसी प्रकार के हिंसक आंदोलन का कोई स्थान नहीं है. विपक्ष कुछ दुष्प्रचार करने में आंशिक रूप से सफल हुआ, जिसकी वजह से घटनाएं हुईं.
दिल्ली में हुए दंगे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति आए थे. देश की इज्जत का सवाल था. इस प्रकार की हिंसा में जनप्रतिनिधियों को शामिल नहीं होना चाहिए. मैं समझता हूं कि कुछ ऐसी शक्तियां नकारात्मक सोच रखती हैं, विघटनकारी शक्तियां हैं. चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्कॉड की मदद, आजम खां को होना है पेश