गोंडा: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित कंटेनर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पूरी घटना सोमवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड के मनकापुर बस अड्डा के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर ओमप्रकाश की दुकान में घुस गया. इसके कारण दुकान के पीछे घर में सो रहे ओमप्रकाश की पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुकान पर सामान लेने आए परवेज नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अचानक दुकान में घुसे कंटेनर से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
ओमप्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी दुकान के पीछे ही उनका मकान है. इस हादसे में परवेज और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा लापरवाह ड्राइवर की वजह से हुआ है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कंटेनर को निकाल लिया है.
एएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान में एक अनियंत्रित कंटेनर घुस गया था. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद कंटेनर चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Mirzapur New: मकान की दीवार गिरने से एक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें- Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज