ETV Bharat / state

गोण्डा: अजय कुमार लल्लू ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, BJP पर बरसे - योगी सरकार

यूपी के गोण्डा जिले में घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते करनैलगंज और तरबगंज में नदी के आस-पास वाले गावों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया.

gonda news
गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:22 AM IST

गोण्डा: गोण्डा जिले में घाघरा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसके चलते करनैलगंज और तरबगंज में नदी के आस-पास वाले गावों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बांध और बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचे.

गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बांध पर पहुंचकर ग्रामीण और स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से एल्गिन चरसडी बांध कट रहा है. नकहारा रायपुर के लोग हताश और परेशान हैं, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री हवा-हवाई और उड़न खटोला में घूम रहे हैं, उनका इलाकाई लोगों से कोई लेना-देना नहीं.

लल्लू ने कहा उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात बद से बदतर हैं. पर भाजपा सरकार बाढ़ को लेकर पूरी तरह असंवेदनहीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि 3,000 करोड़ की परियोजना सिंचाई विभाग ने बनाई थी, लेकिन सरकार में मात्र 13 सौ करोड़ रुपसे इस वर्ष जारी किए हैं.

गोण्डा: गोण्डा जिले में घाघरा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसके चलते करनैलगंज और तरबगंज में नदी के आस-पास वाले गावों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बांध और बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचे.

गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बांध पर पहुंचकर ग्रामीण और स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से एल्गिन चरसडी बांध कट रहा है. नकहारा रायपुर के लोग हताश और परेशान हैं, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री हवा-हवाई और उड़न खटोला में घूम रहे हैं, उनका इलाकाई लोगों से कोई लेना-देना नहीं.

लल्लू ने कहा उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात बद से बदतर हैं. पर भाजपा सरकार बाढ़ को लेकर पूरी तरह असंवेदनहीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि 3,000 करोड़ की परियोजना सिंचाई विभाग ने बनाई थी, लेकिन सरकार में मात्र 13 सौ करोड़ रुपसे इस वर्ष जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.