गोंडा: जनपद में पुलिस की पहल ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की सुलह करा दी. बुजुर्ग दंपत्ति में करीब साल भर से आपसी मनमुटाव चल रहा था. कटरा बाजार थाने में 75 वर्षीय शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. लंबे समय से दोनों के बीच विवाद को पुलिस ने सुलझा दिया. वहीं, थाने में पुलिस ने दोनों बुजुर्गों से साथ रहने और झगड़ा न करने का वादा भी करवाया.
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय बुर्जुग शिवनाथ का पत्नी जनका देवी से आपसी विवाद चल रहा था. यह बुजुर्ग दंपत्ति झगड़े के चलते साल भर से अलग-अलग रहते थे. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस एक तरफ अपराधों पर लगाम लगाने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की सराहनी पहल से दोनों बुजुर्गों के बीच का झगड़ा भी खत्म हो गया.
पूर्वोत्तर रेलवे पुलिस बल मुख्य सुरक्षा आयुक्त अवमानना के दोषी करार, किया तलब
बुजुर्ग दंपत्ति ने किया साथ रहने का वादा: मामले की जानकारी होने पर एसपी के निर्देश पर कटरा बाजार पुलिस ने दंपत्ति को थाने में बुलाया. पुलिस ने दोनों बुजुर्गों की बातों को गंभीरता से सुना. उसके बाद दंपत्ति को समझा बुझाकर समझौता कराया. इतना ही नहीं दोनों बुजुर्गों ने थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीवन भर साथ में रहने का वादा किया.
थाना कटरा बाजार पुलिस के इस मानवीय कार्य की लोग खूब सराहना कर रहे है. एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि सीनियर सिटीजन की देखभाल और उनकी समस्या सुनना योगी सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में इस तरह की पहल पुलिस की तरफ से की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप