ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर के लिए यूपी सरकार तैयारः सीएम योगी - कोरोना की तीसरी लहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गोंडा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड नियंत्रण को लेकर अधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद सीएम योगी आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए, जहां से वे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लिए जाएंगे.

सीएम योगी का गोंडा दौरा.
सीएम योगी का गोंडा दौरा.
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:02 PM IST

Updated : May 24, 2021, 4:03 PM IST

गोंडाः सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले कोविड कमांड सेन्टर, कोविड अस्पताल और सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ने जिला पंचायत सभागार में मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है.

सीएम योगा का गोंडा दौरा.

ट्रिपल टी के जरिए हो रहा काम

मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार सुदृढ़ हुई है. कोरोना से संक्रमित होने वालों के प्रतिशत में लगातार कमी आ रही है. ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट) के जरिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट) और नीकू वार्ड का निर्माण हो रहा है.

अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.
अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.

यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार

सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से एक-एक अस्पताल को गोद लेने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में वृहद टीकाकरण चल रहा. साथ ही यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है. बच्चों के संक्रमित होने से पहले उनके अभिभावकों का टीकाकरण, कोरोना कर्फ़्यू के जरिए कोरोना पर नियंत्रण होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल, कृषि, व्यापार, मंडी और जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. साथ ही जरूरतमन्दों को मुहैया कराया जा रहा राशन, डेली वेज और अन्य मजदूरों को काम मिल रहा है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते योगी आदित्यनाथ.
अधिकारियों के साथ बैठक करते योगी आदित्यनाथ.

इसे भी पढ़ें-भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल

मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों को लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम्युनिटी किचेन से भरण पोषण किया जा रहा है. सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि अभी लापरवाही घातक हो सकती है. लोग वैक्सीन लगवाएं, दवाएं लें, मास्क लगाएं. इन सबके लिए सरकार प्रदेश की जनता के साथ सहयोग में खड़ी है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्था है. लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा. वहीं मीडिया और उनके परिवार के लिए अलग से सेन्टर बनाया जाएगा, जहां उनका वैक्सीनेशन होगा.

संबोधित करते सीएम योगी.
संबोधित करते सीएम योगी.

कोरोना संक्रमण पर जिलाधिकारियों संग बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मण्डल के बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के जिलाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से मीटिंग कर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में गोंडा, कैसरगंज सांसद और जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, कमिश्नर, डीआईजी और डीएम सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

गोंडाः सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले कोविड कमांड सेन्टर, कोविड अस्पताल और सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ने जिला पंचायत सभागार में मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है.

सीएम योगा का गोंडा दौरा.

ट्रिपल टी के जरिए हो रहा काम

मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार सुदृढ़ हुई है. कोरोना से संक्रमित होने वालों के प्रतिशत में लगातार कमी आ रही है. ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट) के जरिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट) और नीकू वार्ड का निर्माण हो रहा है.

अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.
अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.

यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार

सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से एक-एक अस्पताल को गोद लेने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में वृहद टीकाकरण चल रहा. साथ ही यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है. बच्चों के संक्रमित होने से पहले उनके अभिभावकों का टीकाकरण, कोरोना कर्फ़्यू के जरिए कोरोना पर नियंत्रण होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल, कृषि, व्यापार, मंडी और जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. साथ ही जरूरतमन्दों को मुहैया कराया जा रहा राशन, डेली वेज और अन्य मजदूरों को काम मिल रहा है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते योगी आदित्यनाथ.
अधिकारियों के साथ बैठक करते योगी आदित्यनाथ.

इसे भी पढ़ें-भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल

मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों को लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम्युनिटी किचेन से भरण पोषण किया जा रहा है. सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि अभी लापरवाही घातक हो सकती है. लोग वैक्सीन लगवाएं, दवाएं लें, मास्क लगाएं. इन सबके लिए सरकार प्रदेश की जनता के साथ सहयोग में खड़ी है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्था है. लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा. वहीं मीडिया और उनके परिवार के लिए अलग से सेन्टर बनाया जाएगा, जहां उनका वैक्सीनेशन होगा.

संबोधित करते सीएम योगी.
संबोधित करते सीएम योगी.

कोरोना संक्रमण पर जिलाधिकारियों संग बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मण्डल के बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के जिलाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से मीटिंग कर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में गोंडा, कैसरगंज सांसद और जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, कमिश्नर, डीआईजी और डीएम सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

Last Updated : May 24, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.