गोंडा: जिले में उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव के पास खेलते समय 5 बच्चे नदी में डूब गए. इसके बाद बच्चों ने चिल्लाया, तो आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. नदी में डूब रहे 4 बच्चों को बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई.
मृतक के शव को गोताखोर की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. वहीं बच्चे की मौत से गांव में कोहराम मच गया. मृतक 10 वर्षीय कल्लू के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव में बकरी चराने गए बच्चे खेलते समय नदी में डूबने लगे. वहीं 4 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई है. मृतक बच्चा अपने ननिहाल आया था. पुलिस ने कल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- आगरा ट्रिपल मर्डर केस: दोस्त ने अपने घर में की थी बाप-बेटे की हत्या, मां को जलाया था जिंदा