गोंडा: गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित करने गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया. स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम जन-मन की बात करते हैं, सपा वाले गन की बात करते हैं. हमारा लक्ष्य है गरीबों का कल्याण करना और सपा का लक्ष्य है गुंडों का कल्याण करना. हमारे शासन का लक्ष्य है दुनिया से निवेशक हिंदुस्तान आए, लेकिन सपा का लक्ष्य है कि दुनिया से आतंकवाद हिंदुस्तान आए. किसानों को बिजली के लिए तरसाया, ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए भटकाया, गुंडों से जमीनों पर कब्जा करवाया. योगी सरकार ने पूरी तरह बंद करवाया.
गौरतलब है कि 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम से चुनाव-प्रचार बंद हो जाएगा. गोंडा जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर बैरिया गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनावी जनसभा की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण शरण सिंह के लिए वोट की अपील की. इस दौरान वो विपक्ष पर जमकर हमलावर रहे.
वहीं इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव भी गोंडा पहुंचे थे. अखलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि सीएम एबीसीडी पढ़ रहे हैं और जिस तरह से काका (काले कानून) गए हैं, उसी तरह से बाबा जाएंगे. इन बातों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह तो समय बताएगा, 10 तारीख को जब वह स्विच ऑफ करके विदेश निकलेंगे, तब पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी को राजनीति छोड़कर अब कुटिया में जाने की जरूरत- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीते पांच साल में उन्होंने कुछ नहीं किया. न ही एक रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर बाबा के खिलाफ प्रेसवार्ता की. न ही कहीं धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया. पिछले दो महीनों से वह सक्रिय हैं. वैश्विक महामारी कोरोना में भी नहीं दिखाई दिए. जब आपदा आती है तो दल से ऊपर उठकर पूरा देश एक साथ खड़ा होता है. दल से ऊपर उठकर जनता विकास के नाम पर वोट देगी. 2014 , 2017 और 2019 में भी जनता ने विश्वास जताया और इस बार भील यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप