गोंडा: जिले में आज जिला पंचायत सभागार में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कैसरगंज के बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह, शिवपाल सिंह यादव की तारीफ करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात की है ये अच्छी बात है. वह जमीनी नेता हैं. सुख दुख झेलने के बाद नेता बने हैं.
वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह अवसरवादी नेता हैं. अगर मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक होता तो वे जरूर आजम खान को मिलने जाते. अगर कोई दुख में हैं तो उसे मिलना चाहिए. अगर मैं भी उधर से गुजरा तो जरूर आजम खान से मुलाकात करूंगा.
वहीं, उद्धव ठाकरे और हनुमान चालीसा पर बोलते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि शिवसेना हिंदूवादी को लेकर बढ़ी थी, लेकिन अब उनके नेता सत्ता की लालच में अपनी बातों से पलट रहे हैं. जहांगीरपुरी और अन्य जगहों पर हुए बवाल पर बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा कि ये संयोग नहीं प्रयोग है. इसमें विदेशी ताकतें लगी हुई हैं.
इसे भी पढे़ं- कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- क्या मुलायम राजा थे, जो उनका बेटा अखिलेश यादव ही राजा बना