ETV Bharat / state

सांसद बृजभूषण सिंह बोले- प्रियंका गांधी को यूपी से कुछ मिलने वाला नहीं - ओमप्रकाश राजभर

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. हर पार्टी सभी वर्ग के वोट बैंक के लिए सारे एजेंडे अपना रही है. गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका, ओवैसी और राजभर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो भी धारा के विपरीत चलेगा, वह मिट जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी में कभी-कभी पुअर पिकनिक मनाने आती है.

सांसद बृजभूषण सिंह
सांसद बृजभूषण सिंह
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:17 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:48 AM IST

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के एक मंच पर दिखने पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी धारा के विपरीत रहेगा उसकी पहचान मिट जाएगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा साथ आई थी, उसका नतीजा सब के सामने हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सभी राजभर समाज के नेता नहीं हैं.

राजभर पर जुबानी हमला करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि धारा के विपरीत चलने वाले लोगों की पहचान खत्म होती है और राजभर धारा के विपरीत चल रहे है. ओवैसी की जो पीड़ा है वह उनको पता है, क्योंकि मुस्लिम वोट सभी पार्टियां लेना चाहती हैं. वह चाहे बसपा हो, सपा हो और चाहे कांग्रेस हो. उन्होंने कहा कि मंच पर ओवैसी को कोई लेना नहीं चाहता, लेकिन ओवैसी का समझौता होगा तो वह राजभर के माध्यम से होगा.

सांसद बृजभूषण सिंह की मीडिया से बातचीत.

बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यूपी में पुअर पिकनिक मनाने पहले हफ्ते में एक-दो बार आती थीं, लेकिन अब उनका थोड़ा प्रोग्राम चेंज हो गया है. वह कुछ महीनों का बढ़ गया है, लेकिन वहां से कुछ उनको मिलने वाला नहीं है. देश की जितनी बड़ी समस्याएं हैं वह उनकी पार्टी कांग्रेस की देन हैं, जिसको मोदी जी समाप्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्मारक घोटाला: 57 मुल्जिमों के खिलाफ अदालत ने लिया संज्ञान

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने साथ आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि धोखेबाजों का साथ छोड़िए और हमारे साथ आइए. उन्होंने कहा कि आपका तीन-चार पुश्तों के आगे कोई इतिहास नहीं है. आप हमारे बड़े भाई हैं.

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के एक मंच पर दिखने पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी धारा के विपरीत रहेगा उसकी पहचान मिट जाएगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा साथ आई थी, उसका नतीजा सब के सामने हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सभी राजभर समाज के नेता नहीं हैं.

राजभर पर जुबानी हमला करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि धारा के विपरीत चलने वाले लोगों की पहचान खत्म होती है और राजभर धारा के विपरीत चल रहे है. ओवैसी की जो पीड़ा है वह उनको पता है, क्योंकि मुस्लिम वोट सभी पार्टियां लेना चाहती हैं. वह चाहे बसपा हो, सपा हो और चाहे कांग्रेस हो. उन्होंने कहा कि मंच पर ओवैसी को कोई लेना नहीं चाहता, लेकिन ओवैसी का समझौता होगा तो वह राजभर के माध्यम से होगा.

सांसद बृजभूषण सिंह की मीडिया से बातचीत.

बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यूपी में पुअर पिकनिक मनाने पहले हफ्ते में एक-दो बार आती थीं, लेकिन अब उनका थोड़ा प्रोग्राम चेंज हो गया है. वह कुछ महीनों का बढ़ गया है, लेकिन वहां से कुछ उनको मिलने वाला नहीं है. देश की जितनी बड़ी समस्याएं हैं वह उनकी पार्टी कांग्रेस की देन हैं, जिसको मोदी जी समाप्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्मारक घोटाला: 57 मुल्जिमों के खिलाफ अदालत ने लिया संज्ञान

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने साथ आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि धोखेबाजों का साथ छोड़िए और हमारे साथ आइए. उन्होंने कहा कि आपका तीन-चार पुश्तों के आगे कोई इतिहास नहीं है. आप हमारे बड़े भाई हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.