गोण्डा: लॉकडाउन में संतों पर हमले की घटनाएं थमती नहीं दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र के पालघर और बुलंदशहर में संतों की हत्या किए जाने की वारदात के बाद अब गोंडा मे एक मंदिर के महंत पर जानलेवा हमला हुआ है. 30 अप्रैल की आधी रात बाइक सवार 4 अज्ञात युवकों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनवरसा स्थित प्राचीन ज्वाला देवी मंदिर के महंत पर हमला कर दिया. महंत भागकर अपने आश्रम में घुस गए और भीतर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
हमले में घायल महंत का जिला अस्पताल मे इलाज कराया गया है. महंत की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पांच-छह दिन पहले इस मंदिर के तालाब पर बगल गांव के रहने वाले कुछ युवक मछली मारने के लिए आए थे. मना करने पर आश्रम के महंत छोटे बाबा से उनका विवाद हो गया था. बाबा ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो युवक बाबा को धमकी देकर भाग निकले थे.
महंत ने बताई आप बीती
महंत छोटे बाबा का कहना है कि रात करीब 2 बजे जब वह आश्रम के बाहर टहल रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार 4 युवक वहां आ पहुंचे. सभी युवक लाठी डंडे से लैस थे. युवकों को अपनी तरफ बढ़ता देख बाबा आश्रम की तरफ भागे और भागते समय आश्रम की दीवार से टकराकर गिर पड़े और जख्मी हो गए. युवक उनके करीब पहुंचते उसके पहले ही वह आश्रम तक पहुंच गए और भीतर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
हमलावरों ने की मंदिर में तोड़फोड़
इस बीच हमलावर युवकों ने आश्रम मे जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर युवक भाग निकले. वहीं इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि सोनवरसा मंदिर के पीठाधीश्वर छोटे बाबा ने आज रात सूचना दी कि दो बाइक पर सवार 4 युवकों ने उन पर हमला कर दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर युवक भाग निकले.
गोण्डा: हजारों की संख्या में मंडरा रहे चमगादड़ों से डरे लोग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
उन्होंने बताया कि भागते समय बाबा को मामूली चोट आई है. उनका इलाज कराया गया है. बाबा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आश्रम में भी कोई क्षति नहीं पहुंची है. बाबा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.