गोण्डा: जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी अंतर्गत खाकी के साथ ही एक दबंगई का मामला सामने आया है. जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. महिलाओं ने पुलिस टीम की बाइक और मोबाइल को भी तोड़ दिया. इसमें पुलिस कर्मियों को चोटें भी आईं हैं. पुलिस चौकी इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस को भाई ने किया घायल
हमले में चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी जख्मी हो गए. वहीं, हमलावरों ने टीम को दौड़ा लिया. भाग कर पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. इतना ही नहीं हमलावरों ने पुलिस कर्मियों की बाइक व उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर हंगामा कर सरकारी काम में बाधा डालने में 7 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी आकाश तोमर ने कहा की यह एक दुस्साहसिक वारदात है और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप