गोंडाः जिले में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी बीच शनिवार को एक मतदान कार्मिक ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर निर्वाचन सामग्री फेंककर भाग गया. पकड़े जाने पर उसने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद डीएम ने उसे सस्पेंड करा दिया.
वजीरगंज का मामला
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिक अमर पाल सिंह वजीरगंज में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर निर्वाचन सामग्री फेंककर भाग गया. सुपर जोनल मजिस्ट्रेट आकाश सिंह द्वारा उसे पकड़ा गया तो उसने रवानगी स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-गोंडा में मतपेटिका लूटने के प्रयास पर देखते ही गोली मारने के आदेश
बीएसए ने की कार्रवाई
घटना की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बीएसए विनय मोहन को आदेश दिए कि संबंधित सहायक अध्यापक को तत्काल सस्पेंड किया जाए और सुसंगत धाराओं में थाना वजीरगंज में एफआईआर दर्ज करा दी जाए. डीएम के आदेश पर अध्यापक को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.