गोंडा: अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने सोमवार को गोंडा का दौरा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी निकाय चुनाव के लिए राणनीति तय की.
पल्लवी पटेल (Apna Dal MLA Pallavi Patel in Gonda) ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के प्रत्याशी निकाय चुनाव में जुटेंगे. इससे पार्टी की रिच का पता चलता है. वहीं, डिंपल यादव के मैनपुरी से नामांकन के बाद उनकी जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि मैनपुरी (Rampur and Mainpuri by elections) अपने आप में एक ऐसी सीट है, जो नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम से जानी और पहचानी जाती है. एक तरह से वो उनकी विरासत है. इसलिए, यह सीट सही हाथों में जाएगी और साइकिल वहां बहुत तेज दौड़ेगी.
पढ़ें- गोंडा में राज्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया संबोधित
पल्लवी पटेल ने रामपुर में आजम खान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का गठबंधन माता जी ने पहले कर दिया है. अपना दल समाजवादी पार्टी और आरएलडी के साथ है. उनके साथ चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर बोलीं राहुल चुनाव से पहले घर जाने का काम कर रहे हैं. यह एक अच्छी राजनीत है, जब एक नेता जनता के साथ जाता है तो लोग उसके साथ कनेक्ट करते हैं. गुजरात चुनाव को लेकर पल्लवी पटेल ने मुस्लिम वोटर्स के बारे में भाजपा को घेरा और कहा कि मुस्लिम हितैषी बनने के साथ चुनाव के बाद उनके लिए कुछ काम हो यह महत्त्वपूर्ण है. चुनाव से पहले उनके हितों को दिखाकर उनको वोट बैंक में साधना गलत है.
पढ़ें- झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, स्वास्थ्य विभाग टीम ने बचाई जान