गोण्डा: बदायूं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. शनिवार को गोण्डा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. महिलाओं ने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे सरकार
जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में भाग लेने आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम पाण्डे ने बताया कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तो बचा नहीं पाई लेकिन अन्य बहनों के बचाव के लिए सख्त कानून बनाए. नीलम पाण्डे ने सरकार से मांग की है कि मृतका के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए. परिजनों को 50 लाख का मुआवजा भी दिया जाना चाहिए साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए.
सीएम से न्याय की उम्मीद
नीलम पाण्डे ने कहा कि जिस तरीके से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं यह गंभीर चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए. इस मामले में हमें मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है.