ETV Bharat / state

गोंडा: नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - ठगी का आरोपी गिरफ्तार

यूपी के गोंडा जिले में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी की घटना प्रकाश में आई है. बेरोजगार युवकों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है. वहीं कोतवाली पुलिस ने शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त आरोपी.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:59 PM IST

गोंडाः जिले में भोले-भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी की घटना प्रकाश में आई है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरोजगार युवक को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित रेखा श्रीवास्तवा सहित 9 लोगों ने एक साथ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं कोतवाली पुलिस ने शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है.

जाने कैसे हुए बेरोजगार ठगी का शिकार
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास निवासी पुनीत श्रीवास्तव जिसने अपने कई नाम हर्षित और प्रतीक नामों से भी बेरोजगार युवकों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. आरोपी खुद को डॉक्टर बताकर जिले में दर्जनों लोगों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. जब 2 साल से अधिक समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो युवकों के सब्र का बांध टूट गया और अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने उनकी शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी गई.

पीड़ित बेरोजगार न्याय की कर मांग
वहीं जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव सहित 9 लोगों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पुनीत श्रीवास्तव उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक ने उनके बेटे प्रांजल श्रीवास्तव सहित 9 लोगों से नौकरी के नाम लाखों रुपये, शैक्षणिक अभिलेख लिए थे, लेकिन आरोपी नौकरी नहीं दिला पाया. अब वह पैसा वापस नहीं कर रहा है.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही दावा
प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनीत उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने इस में शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. उसने कितने लोगों से ठगी की है की जांच चल रही है.

गोंडाः जिले में भोले-भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी की घटना प्रकाश में आई है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरोजगार युवक को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित रेखा श्रीवास्तवा सहित 9 लोगों ने एक साथ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं कोतवाली पुलिस ने शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है.

जाने कैसे हुए बेरोजगार ठगी का शिकार
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास निवासी पुनीत श्रीवास्तव जिसने अपने कई नाम हर्षित और प्रतीक नामों से भी बेरोजगार युवकों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. आरोपी खुद को डॉक्टर बताकर जिले में दर्जनों लोगों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. जब 2 साल से अधिक समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो युवकों के सब्र का बांध टूट गया और अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने उनकी शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी गई.

पीड़ित बेरोजगार न्याय की कर मांग
वहीं जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव सहित 9 लोगों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पुनीत श्रीवास्तव उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक ने उनके बेटे प्रांजल श्रीवास्तव सहित 9 लोगों से नौकरी के नाम लाखों रुपये, शैक्षणिक अभिलेख लिए थे, लेकिन आरोपी नौकरी नहीं दिला पाया. अब वह पैसा वापस नहीं कर रहा है.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही दावा
प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनीत उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने इस में शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. उसने कितने लोगों से ठगी की है की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.