ETV Bharat / state

गोण्डा: दंपति पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पुलिस ने बांका से दंपति पर जानलेवा हमले करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में प्रयुक्त बांका और एक चाकू बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 5:44 PM IST

गोण्डा: जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट और जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी, जिसमें प्रेमलाल की पत्नी मीना देवी के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक ने उनके पैर में बांका मार दिया था. प्रेमलाल के तहरीर पर गांव के ही विवेक मिश्रा के विरुद्ध करनैलगंज कोतवाली में जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेक मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा गांव निवासी प्रेमलाल अपनी पत्नी मीना के साथ रिश्तेदारी से मांगलिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से घर वापस लौटते वक्त मुंडेरवा नया पुरवा के पास गांव के ही विवेक मिश्रा ने इनको रोककर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मीना गम्भीर रूप से घायल हो गईं और बचाव करने में प्रेमलाल को भी चोटें आई हैं.

हमले का आरोपी गिरफ्तार
शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देखकर हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गया. आज कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी विवेक मिश्र को बाबुपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से एक अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त बांका बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- विदेशी राजनयिकों का जम्मू कश्मीर दौरा समाप्त, आज अजीत डोभाल से मुलाकात

गांव के ही विवेक मिश्रा ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर मीना देवी का पैर काट दिया और उसके पति को घायल कर दिया. कर्नलगंज पुलिस ने आज हमला में प्रयक्त बांका और चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

गोण्डा: जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट और जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी, जिसमें प्रेमलाल की पत्नी मीना देवी के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक ने उनके पैर में बांका मार दिया था. प्रेमलाल के तहरीर पर गांव के ही विवेक मिश्रा के विरुद्ध करनैलगंज कोतवाली में जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेक मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा गांव निवासी प्रेमलाल अपनी पत्नी मीना के साथ रिश्तेदारी से मांगलिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से घर वापस लौटते वक्त मुंडेरवा नया पुरवा के पास गांव के ही विवेक मिश्रा ने इनको रोककर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मीना गम्भीर रूप से घायल हो गईं और बचाव करने में प्रेमलाल को भी चोटें आई हैं.

हमले का आरोपी गिरफ्तार
शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देखकर हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गया. आज कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी विवेक मिश्र को बाबुपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से एक अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त बांका बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- विदेशी राजनयिकों का जम्मू कश्मीर दौरा समाप्त, आज अजीत डोभाल से मुलाकात

गांव के ही विवेक मिश्रा ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर मीना देवी का पैर काट दिया और उसके पति को घायल कर दिया. कर्नलगंज पुलिस ने आज हमला में प्रयक्त बांका और चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.