ETV Bharat / state

गोंडा जिला कारागार में 61 लोग मिले कोरोना संक्रमित

यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार को जिला कारागार में 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा 40 अन्य मरीज जिलेभर में मिले हैं. जिले में मिले 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 25 मरीज नगर क्षेत्र के हैं.

मंडल कारागार में 61 लोग मिले कोरोना संक्रमित
मंडल कारागार में 61 लोग मिले कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:08 AM IST

गोंडा: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिला जेल में कोरोना की जांच कराई गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा 230 कैदियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिले लोगों में 60 कैदी और एक जेल कर्मचारी शामिल है. जिला जेल पहुंची नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के जिला पर्यवेक्षक हर्षवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी.

जेल में जांच करने गई मेडिकल यूनिट में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मोबीन अहमद, डॉक्टर एमएम खान, लैब टेक्नीशियन शिव प्रसाद यादव और रवि शुक्ला, फार्मेसिस्ट आकांक्षा मिश्रा स्टाफ नर्स मंजू वर्मा और सहायक आदित्य श्रीवास्तव शशांक ओझा शामिल रहे.

वहीं मंगलवार को जिले में 40 नए करोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,591 हो गई है. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम जारी कोरोना वायरस बुलेटिन के माध्यम से दी गई. मंगलवार को 21 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. अब तक जिले में 610 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक जिले में 22 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 959 पहुंच गई है. जिले से अब तक 36,550 व्यक्तियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 36,479 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 34,888 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है.

गोंडा: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिला जेल में कोरोना की जांच कराई गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा 230 कैदियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिले लोगों में 60 कैदी और एक जेल कर्मचारी शामिल है. जिला जेल पहुंची नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के जिला पर्यवेक्षक हर्षवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी.

जेल में जांच करने गई मेडिकल यूनिट में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मोबीन अहमद, डॉक्टर एमएम खान, लैब टेक्नीशियन शिव प्रसाद यादव और रवि शुक्ला, फार्मेसिस्ट आकांक्षा मिश्रा स्टाफ नर्स मंजू वर्मा और सहायक आदित्य श्रीवास्तव शशांक ओझा शामिल रहे.

वहीं मंगलवार को जिले में 40 नए करोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,591 हो गई है. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम जारी कोरोना वायरस बुलेटिन के माध्यम से दी गई. मंगलवार को 21 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. अब तक जिले में 610 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक जिले में 22 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 959 पहुंच गई है. जिले से अब तक 36,550 व्यक्तियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 36,479 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 34,888 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.