गाजीपुरः जिले के शादियाबाद में एक युवक को भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर युवक द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत मिली थी.
खुटही जगदीशपुर निवासी पवन पांडेय लगातार एक धर्म विशेष के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था. साइबर टीम द्वारा युवक के हर पोस्ट पर नजर रखी जा रही थी, जिसमे लगातार एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी पवन पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि युवक सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर साइबर सेल के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.