गाजीपुरः विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत भवन में एक तरफ कार्यक्रम चल रहा था. जिसे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ संबोधित कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर इसी कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत सोती हुई नजर आईं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर दो महिला विधायक शामिल थीं.
सीएम के कार्यक्रम में सो गई महिला विधायक
विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत भवन में बतौर विशिष्ट अतिथि जमानियां विधायक सुनीता सिंह और गाजीपुर सदर विधायक डॉ संगीत बलवंत मौजूद रहीं. महिला दिवस पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन चल रहा था. जिसका का सीधा प्रसारण महिलाओं को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा था. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद गाजीपुर सदस से विधायक डॉ संगीत बलवंत सोती हुई नजर आईं.