ETV Bharat / state

गाजीपुर: महिला PCS अधिकारी ने बलिया में फांसी लगाकर की आत्महत्या - बलिया में फांसी लगाकर आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की रहने वाली महिला पीसीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. वह बलिया जिल में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:27 PM IST

गाजीपुर: जिले के भांवरकोल की रहने वाली पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने बलिया शहर कोतवाली की आवास विकास कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं सुसाइड की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रोकर बुरा हाल है. मणि मंजरी राय बलिया के मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थीं.

सूचना मिलते ही डीएम बलिया श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेन्द्र नाथ के साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस अधिशासी अधिकारी की आत्महत्या की वजह तलाशने की कोशिश में जुटी है. बहरहाल ईओ की आत्महत्या का प्रकरण अभी रहस्य बना हुआ है.

मणि मंजरी फेसबुक एकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं थीं. उन्हें कविताएं लिखने का शौक था. वह अपनी कविताओं में अन्य लड़कियों को प्रेरणा देने की कोशिश करती थीं. इन सबके बीच सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जुझारू महिला सुसाइड कैसे कर सकती है.

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल निवासी मणि मंजरी राय की तैनाती तकरीबन दो साल पहले मनियर नगर पंचायत में ईओ पद पर हुई थी. वह बलिया शहर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी में किराये की मकान में रहती थीं. पड़ोसी महिला को ईओ के कमरे की खिड़की के शीशे से उनका शव लटकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो मंजरी का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल फॉरेंसिक टीम बुलाई. जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा गया. देर रात डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस सुसाइड नोट और कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.

गाजीपुर: जिले के भांवरकोल की रहने वाली पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने बलिया शहर कोतवाली की आवास विकास कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं सुसाइड की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रोकर बुरा हाल है. मणि मंजरी राय बलिया के मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थीं.

सूचना मिलते ही डीएम बलिया श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेन्द्र नाथ के साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस अधिशासी अधिकारी की आत्महत्या की वजह तलाशने की कोशिश में जुटी है. बहरहाल ईओ की आत्महत्या का प्रकरण अभी रहस्य बना हुआ है.

मणि मंजरी फेसबुक एकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं थीं. उन्हें कविताएं लिखने का शौक था. वह अपनी कविताओं में अन्य लड़कियों को प्रेरणा देने की कोशिश करती थीं. इन सबके बीच सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जुझारू महिला सुसाइड कैसे कर सकती है.

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल निवासी मणि मंजरी राय की तैनाती तकरीबन दो साल पहले मनियर नगर पंचायत में ईओ पद पर हुई थी. वह बलिया शहर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी में किराये की मकान में रहती थीं. पड़ोसी महिला को ईओ के कमरे की खिड़की के शीशे से उनका शव लटकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो मंजरी का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल फॉरेंसिक टीम बुलाई. जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा गया. देर रात डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस सुसाइड नोट और कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.