गाजीपुर : जिला पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार धर-पकड़ अभियान चला रही है. इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि जहूराबाद से अलावलपुर की ओर जाने वाली सड़क से दो शातिर अपराधी अभिषेक यादव और निखिल यादव जा रहे हैं. मुखबिर ने यह भी बताया कि वो किसी वारदात को अंजाम देने की योजना में हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी किया. लेकिन अपराधी भागने में सफल नहीं हो पाए. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक देशी रिवॉल्वर, 200 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वो अवैध गांजा बेचने के लिए कासिमाबाद जा रहे थे. साथ ही उनका कहना था कि गांजा बेचने के बाद ग्राम कटया निवासी संत लाल वर्मा की हत्या करने की योजना थी. हत्या की योजना के बारे में पूछने पर अपराधियों ने बताया कि एक बार संत लाल वर्मा की मुखबिरी के कारण उन दोनों को जेल जाना पड़ा था.
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने ये भी बताया कि बीते दिनों न्यायीपुर के ग्राम प्रधान भरत उर्फ भागी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. जिसमें वो शामिल थे. वहीं पुलिस के अनुसार दूसरा अपराधी अभिषेक यादव कासिमाबाद थाने का टॉप 10 अपराधी है. जिस पर 25000 का इनाम भी घोषित है. उसके ऊपर स्थानीय थाने में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं निखिल यादव बरेसर थाने का टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. उस पर भी आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.