ETV Bharat / state

गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत - गाजीपुर की न्यूज

गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच युवतियां झुलस गईं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:22 PM IST

गाजीपुरः जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच युवतियां गंभीर रूप से झुलस गईं.

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर भांवरकोल थाना क्षेत्र के खरडीहां गांव में दोपहर में गरज चमक के साथ आई बारिश के बीच धान उखाड़ रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया.

इसी क्रम में थाना क्षेत्र के तरका ग्राम सभा के पिंड़रोई मौजे में धान रोप रहीं कुल 4 युवतियां गंभीर रूप से झुलस गईं. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्दाबाद भेजा गया है. घायल युवतियों में रीना (22), अनीता (18), अंतिमा (19), रंजन (16) व रोशनी (19) गंभीर रूप से झुलस गईं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि खरडीहां में हीराराम (55) व कन्हैया राम (47) की मौके पर मौत हो गई जबकि ओमप्रकाश राम का इलाज चल रहा है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बताते चलें कि इन दिनों गाजीपुर रेड जोन में चल रहा है. आए दिन वज्रपात से लगातार मौत हो रही है. बीती 4 जुलाई को भी गाजीपुर में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हुई थी तो वही 9 लोग झुलस गए थे. आपदा प्रबंधन के द्वारा लगातार लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है. इसके साथ ही दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

गाजीपुरः जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच युवतियां गंभीर रूप से झुलस गईं.

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर भांवरकोल थाना क्षेत्र के खरडीहां गांव में दोपहर में गरज चमक के साथ आई बारिश के बीच धान उखाड़ रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया.

इसी क्रम में थाना क्षेत्र के तरका ग्राम सभा के पिंड़रोई मौजे में धान रोप रहीं कुल 4 युवतियां गंभीर रूप से झुलस गईं. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्दाबाद भेजा गया है. घायल युवतियों में रीना (22), अनीता (18), अंतिमा (19), रंजन (16) व रोशनी (19) गंभीर रूप से झुलस गईं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि खरडीहां में हीराराम (55) व कन्हैया राम (47) की मौके पर मौत हो गई जबकि ओमप्रकाश राम का इलाज चल रहा है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बताते चलें कि इन दिनों गाजीपुर रेड जोन में चल रहा है. आए दिन वज्रपात से लगातार मौत हो रही है. बीती 4 जुलाई को भी गाजीपुर में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हुई थी तो वही 9 लोग झुलस गए थे. आपदा प्रबंधन के द्वारा लगातार लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है. इसके साथ ही दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.